Hindi Mode: Type in English + Spacebar to convert. (All 4 Pages Included)
परिशिष्ठ - आई
आय का घोषणा पत्र
आवेदक सम्बन्धी आवश्यक सूचना (वैकल्पिक बिन्दु को (✓) से चयन करे)


प्रार्थी का फोटो
(पासपोर्ट साईज)

(उत्तरदायी व्यक्ति से फोटो सत्यापित करावें)
1. प्रार्थी का नाम*:
2. पिता का नाम*:
3. निवास स्थान का पूर्ण पता*
(क) वर्तमान पता :-
(ख) स्थाई पता :-
4. गाँव / शहर*:
तहसील*:
जिला*:
5. जन्म दिनांकः
जन्म स्थान:
उम्र:
6. लिंग*:
पुरुष
महिला
वैवाहिक स्थिति:
विवाहित
अविवाहित
7. धर्म (आवेदक)*:
जाति*:
उप जाति*:
8. क्या आप / आपका परिवार राजस्थान के मूल निवासी है?
हाँ
नहीं
9. क्या आप आयकर दाता हैं*?
हाँ
नहीं
10. मोबाईल नम्बर:
11. पेन कार्ड होने की दशा में पेन कार्ड नम्बर: अद्यतन प्रति संलग्न करें।
12. टिन नम्बर होने की दशा में टिन नम्बर: अद्यतन प्रति संलग्न करें।
13. परिवार के सदस्य व उनकी वार्षिक आय का विवरण
क्र.सं. सदस्य का नाम उम्र सम्बन्ध मुखिया से आय/व्यवसाय व उसकी प्रकृति वार्षिक आय (रुपये)
1मुखिया
2
अन्य स्त्रोत से आय (यथा मकान किराया, ब्याज, पेंशन, शेयर, म्यूचुअल फण्ड):
14. उक्त तथ्यों के सत्यापन स्वरूप दो उत्तरदायी व्यक्तियों की साक्ष्य प्रमाण पत्र एवं स्वयं का शपथ-पत्र संलग्न है।
दिनांकः
स्थान:
मैं तसदीक करता/करती हूं कि उपरोक्त विवरण मेरी जानकारी एवं विश्वास के अनुसार सही है।

.........................................
प्रार्थी के हस्ताक्षर
परिशिष्ठ - जे
शपथ पत्र
प्रार्थी का फोटो

मै पुत्र/पुत्री/पत्नी श्री उम्र निवासी तहसील जिला राजस्थान शपथ पूर्वक निम्न बयान करता/करती हूँ :-

1. यह कि मुझे व मेरे परिवार की वार्षिक आय (वर्ष ) के प्रमाण स्वरूप में उद्घोषणा करनी है।

2. यह कि मेरे व मेरे परिवार की वार्षिक आय के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी निम्नानुसार है:-

क्र.सं.परिवार के सदस्य का नामव्यवसायप्रार्थी से सम्बन्धवार्षिक आय रुपये में
1
योग

3. यह कि मेरे परिवार के सदस्यों द्वारा धारित भूमि/व नोशनल शेयर के धारित कुल भूमि का विवरण इस प्रकार है:-

गाँव का नामतहसीलखसरा नम्बररकबासिंचित/असिंचितवार्षिक आय

4. यह कि मेरे परिवार में अन्य स्त्रोतों से आय निम्न प्रकार है :-

आय के अन्य स्त्रोत (भवन सम्पति किराया, ब्याज, पेंशन, शेयर, म्यूचुअल फण्ड आदि से आय)वार्षिक आय
विवरण:
कुल समस्त वार्षिक आय (पैरा सं. 2,3,4 का योग)

5. यह है कि मैं शपथ पूर्वक घोषित करता/करती हूँ कि उपरोक्तानुसार मेरे परिवार की कुल समस्त वार्षिक आय रूपये अक्षरे रूपये है ।

6. मैं शपथ पूर्वक कथन करता / करती हूँ कि मेरे व मेरे परिवार के किसी सदस्य ने विगत में उक्त अंकित वार्षिक आय से भिन्न आय किसी प्रयोजनार्थ नहीं दर्शायी है तथा न ही इस बाबत कोई आय प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

7. मैं शपथ पूर्वक कथन करता / करती हूँ कि यह तथ्य मेरी जानकारी में है कि इस शपथ पत्र में अंकित तथ्य एवं शपथ पूर्वक उद्घोषित वार्षिक आय का गलत अथवा मिथ्या होना भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।


.........................................
हस्ताक्षर शपथ ग्रहिता
सत्यापन

मैं शपथपूर्वक घोषणा करता / करती हूँ कि उपरोक्त शपथ पत्र की चरण संख्या 1 से 7 मेरी निजी जानकारी से लिखाया गया है जो सही है। इसमें कोई तथ्य नहीं छुपाया है और न ही असत्य लिखा है। ईश्वर साक्षी है।

हस्ताक्षर पहचानकर्ता:
1.
2.
(नाम, पता स्थान व दिनांक सहित)
प्रमाणीकरण

उपरोक्त शपथकर्ता नाम पिता का नाम निवासी जाति उम्र ने मेरे समक्ष उपस्थित होकर शपथपूर्वक उक्तानुसार अभिकथन किया है, जिसे प्रमाणीकृत किया जाता है। प्रार्थी की पहचान के द्वारा की गई है।

स्थान:
दिनांक:
हस्ताक्षर प्रमाणीकरण अधिकारी
(कार्यपालक मजिस्ट्रेट/नोटेरी पब्लिक)
का नाम व पद मय सील
परिशिष्ठ - के
उत्तरदायी व्यक्तियों के साक्ष्य प्रमाण पत्र
(i) गवाह 1* : मैं पुत्र/पुत्री श्री निवासी विभाग का नाम पद पर कार्यरत हूं एवं शपथ पूर्वक बयान करता हूं कि, प्रार्थी / प्रार्थीया पुत्र/पुत्री श्री निवासी को भली प्रकार से जानता हूं इनकी वार्षिक आय रुपये है, इसके अलावा प्रार्थी के पास आय का कोई अन्य स्त्रोत नहीं है।
नाम:
(हस्ताक्षर / उत्तरदायी गवाह)
(ii) गवाह 2* : मैं पुत्र/पुत्री श्री निवासी विभाग का नाम पद पर कार्यरत हूं एवं शपथ पूर्वक बयान करता हूं कि, प्रार्थी / प्रार्थीया पुत्र/पुत्री श्री निवासी को भली प्रकार से जानता हूं इनकी वार्षिक आय रुपये है, इसके अलावा प्रार्थी के पास आय का कोई अन्य स्त्रोत नहीं है।
नाम:
(हस्ताक्षर / उत्तरदायी गवाह)
नोट :- आवेदक की नवीनतम फोटो जिसे आवेदन पत्र पर दिये गये स्थान पर चिपकाएं (स्टेपल नहीं करना है) तथा उसे अभिशंषा करने वाले उत्तरदायी व्यक्ति से सत्यापित करावें। उत्तरदायी व्यक्ति यथा संसद सदस्य / विधान सभा सदस्य/राजपत्रित अधिकारी/जिला प्रमुख / प्रधान/जिला परिषद् सदस्य / ग्राम सेवक/ पटवारी / महापौर / नगर निगम सदस्य / नगरपालिका अध्यक्ष / स्कूल के हेडमास्टर / सम्बन्धित पी.एच.सी/सी.एच.सी. के चिकित्सक/बी.डी.ओ./ सहायक अभियन्ता आदि।